Dard Bhari Shayari, Dard Shayari in Hindi+urdu Painful Shayari, Latest Shayari
Broken Heart Shayari
![]() |
Dard Bhari Photo |
ना किया कर अपने दर्द को शायरी मे बयान ये नादान दिल
कुछ लोग टूट जाते है
इसे अपनी दास्तान समझ कर।
💔💔💔💔
मुझे यकीन है की
मोहब्बत उसी को कहते है
जिसमे जख्म ताजा रहे ओर निशान मिट जाए।
Hindi Dard Bhari Shayari
💔💔💔💔
हालात ने तोड़ दिया हमे कच्चे धागे की तरह
वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे ।
💔💔💔💔
मत पूछ कैसी गुजर रही है जिंदगी
उस दौर से गुज़र रहा हूं
जो गुजरता ही नहीं।
Sad shayari
💔💔💔💔
महफिलों मे जिद मत किया करो मेरी दास्तां सुनने की
मै हस कर कहूंगा तो तुम रोने लगोगे।
💔💔💔💔
बहुत जलिम हो तुम भी
मोहब्बत ऐसे करते हों जैसे
घर के पिंजरे में परिंदा पाल रखा है।
Dard Bhari shayari
💔💔💔💔
मोहब्बत की तलाश में निकले हो
ओ दीवाने
मोहब्बत खुद तलाश करती है जिसे बर्बाद करना हो ।
💔💔💔💔
ऐ बेवकूफ़ एक बार बताया तो होता
ये कमबख्त दिल तुम्हारी ख़ामोशी को
मोहब्बत समझ बैठा।
Painful Shayari
💔💔💔💔
लोग कहते है कि हर दर्द की एक हद होती है
कभी मिलना हमसे हम कई बार इस हद को पार कर चुके है।
💔💔💔💔
उस उड़ने का सौख था और हमे उसके प्यार कि कैद पसंद थी
वो सौख पूरा करने उड़ गई
जो जिंदगी भर साथ देने के लिए रजामंद थी।
💔💔💔💔
अब ये ना पूछना अल्फ़ाज़ कहा से लाता हूं
कुछ चुराता हूं दूसरों के दर्द से
कुछ लम्हें अपने सुनता हूं।
💔💔💔💔
जीने खुवाहिश में हर रोज़ मरते है
वो आए ना आए हम इंतज़ार करते है
झूठा ही सही मेरे प्यार का वादा
हम सच मानकर उसका ऐतबार करते है।
💔💔💔💔
नया कुछ नहीं हमदम वहीं आलम पुराना है
तुमही को भूलने की कोशिशें
तुम्ही का याद आना है।
💔💔💔💔
जिसके बिना दिन ना गुजरता था
उसके बिना साल गुज़र गया वो भी
ख़ुशी ख़ुशी।
💔💔💔💔
पैसा है तो प्यार है क्युकिं लड़कियों के सपने में
राजकुमार आते है मजदूर नहीं।
💔💔💔💔
जिंदगी भी कितनी अजीब है
मुस्कुराओ तो लोग जलते है
चुप रहो तो सवाल करते है।
💔💔💔💔
कोई किसी का नहीं होता
यहां सिर्फ कहने को बात है
अपना दर्द अपना होता है
सहना भी खुद पड़ता है
💔💔💔💔
इंसान भी कमाल है
ड्रामे में दुख दर्द देख कर रो पड़ते है
और असल में लोगो के दुख दर्द को
ड्रामा समझते है।
💔💔💔💔
छोड़ दिया किस्मत की लकीरों पर यकीन करना
जब लोग बदल सकते है तो किस्मत क्या चीज़ है।
Hindi shayari
Sad shayari
Break-up shayari
Couples shayari
Amazing shayari
😢