HINDI SAD SHAYARI
![]() |
Hindi sad Shayari |
रोज था उसका नाम मेरे अफ़साने में ,
थी उसकी तस्वीर दिल के आशियाने में ,
मांगी थी खुदा से दुआ जिसकी ख़ुशी के लिए उसको ख़ुशी भी मिलती है तो मुझे रुलाने में [sad Shayari]
आज हम है कल हमारी यादे होंगी ,
जब हम न होंगे तब हमारी बाते होंगी ,
अगर कभी पलटो के जिंदगी के ये पंनने तो सायद तुम्हारे आँखों से भी बारिश होगी [sad shayari]
आज भीगी है पलके उसकी याद में ,
आँशु भी सिमट गए अपने आप में ,
ोास की बुँदे बिखरी है ज़मीन पर मानो चांदनी भी रोइ हो उसकी याद में
अपनी अपनी जिदो पर अड़कर नंगे पैर हम तलवार पर चलते है ,
किसी के मुँह से आह तक न निकली दोनों के पैरो से लहू निकलते रहे ,
अपनी अपनी धुन में थे दोनों एक दूसरे का दर्द देख कर रोते रहे ,
किसी का हाथ उठा आँशु पोछने के लिए और हमारे आँखों से झरने बहते रहे
तुम्हारी चाहत ने आँशु के तोफे दिए बातो ने यादो के तोफे दिए ,
इसलिए अंधेरो से लिपट कर रोते रहे हम ,
क्युकी उजालो ने बहुत से धोके दिए
हक़ीक़त के रास्तो में सपने टूट मौसम बदले तो फूल भी सूख जाते है ,
कभी हमे भी याद कर लिया करो फिर मत कहना की दोस्त क्यों रूठ जाते है
ऐ मोहब्बत आज तेर अंजाम पर रोना आया जाने क्यों आज तेरे नाम पर रोना आया ,
यू तो हर शाम उमीदो में गुजर जाते है आज कुछ बात है ,
जो इस शाम में रोना आया
हम तनहा बनकर भी तनहा रहे क्यों न जाने इन शोलो में जलते रहे ,
प्यार की तलाश कहा कहा नहीं की मैंने ,
जननत में थे फिर भी दोजख़ में जलते रहे
तनहा हु इस दर्द ऐ मोहब्बत में मेरी तरह तुम भी हो ,
हम उजड़े हुए शहर की मिसाल ,
आँखे बता रही है की वीरान तुम भी हो
उसकी चाहत ने हमें रुलाया बहुत उसकी यादो ने हमे तड़पाया बहुत ,
हम उनसे बे पनाह मोहब्बत करते है बस इस मजबूरी को उसने आज़माया बहुत
अपने बे दर्द मुझको मेरे राज़दार दे को अपनी जिंदगी पर मुझको इख्तियार दे,
ऐसा न हो कल तू मेरा साथ छोड़ दे ,
जितना निभा सके आज मुझे उतना ही प्यार दे [sad shayari in hindi]
नाराज़ न हो हम से हम रह न पाएंगे ये दिल का सदमा कभी सह न पाएंगे ,
देती है गम ए ज़िन्दगी यु पल पल हमे तूने दिया तो जीने से पहले ही मर जायेंगे
No comments:
Post a Comment