friendship Shayari
![]() |
friendship Shayari |
friendship Shayari Hindi
hindi shayari
दोस्ती नाम है सुख दुःख की कहानी का ,
दोस्ती सदा ही मुस्कुराने का ,
ये पल भर की जान पहचान नहीं ,
दोस्ती वादा है उम्र भर के साथ निभाने का।
कुछ गुजरे कल बहुत याद आते है ,
कुछ यादो से आँखों में आंसू भर जाते है ,
वो सुबह शाम रंगीन हो जाती है ,
जब यारो की यारी याद आती है। [friendship shayari]
ए दोस्त ज़रा संभल के चलना ,
यहाँ ऐसे बहुत लोग मिलेंगे ,
जो सिर्फ वक़्त गुजारने के लिए मिलेंगे।
मुस्कराहट का कोई मेल नहीं होता ,
कुछ रिस्तो का कोई मेल नहीं होता ,
लोग तमिल जाते है हर मोड़ पर ,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिए ,
लेकिन हम कहते है दोस्ती की बराबरी नहीं करनी चाहिए।
दिल से दिल कभी जुदा नहीं होते ,
यूही हम किसी पर फ़िदा नहीं होते ,
मोहब्बत से बढ़कर दोस्ती का रिश्ता है ,
क्युकी दोस्त कभी बेवफा नहीं होते। [shayari]
लोग कहते है इतनी दोस्ती मत करो ,
ये दिल पर सवार हो जाये ,
हम कहते है दोस्ती इतनी करो की दुसमन को भी तुमसे प्यार हो जाये।
तारो में अकेले चाँद जगमगाता है ,
मुश्किलों में अकेले इन्शान डगमगाता है ,
काटे से मत घबराना दोस्त क्युकी काटो में भी गुलाब मुस्कुराता है।
बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको ,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको ,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की ,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
जिसे दिल और मोहब्बत का इंक कहते है ,
जिसे लम्हो कि किताब और यादो कवर कहते है ,
यही वो सब्जेक्ट है जिसे फ़्रिएनशिप कहते है।
सुना है खुदा के दरबार से कुछ फरिश्ते फरार हो गए ,
कुछ तो वापस चले गए और ,
कुछ हमारे यार हो गए।
तुम चाहो न चाहो चाहने का गम नहीं ,
तुम पास से गुजर जाओ चाहत से कम नहीं ,
मन की मेरी चाहते की तुम्हे कदर नहीं ,
कदर मेरी उनसे पूछो जिन्हे मै हासिल नहीं।
लोग दौलत देखते है हम इज़्ज़त देखते है ,
लोग मंज़िल देखते है हम सफर देखते है ,
लोग दोस्त बनाते है हमसे निभाते है। [love shayari]
ज़िक्र हुआ जा खुदा की रहमतो का ,
हमने खुद को खुशनसीब समझा ,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की ,
कूड़ा खुद दोस्त बनकर चला आया।
रिश्ते चाहे जैसे भी निभाए जाते है ,[friendship shayari]
दोस्ती में कुछ रसम निभाए जाते है ,
जब कोई नहीं होता है दुनिया में ,
तो बस दोस्त ही बुरे वक़्त में दोस्त ही काम आते है।
you would read in any language help of google translator
it is a very impressive line, you can read and enjoy it.
No comments:
Post a Comment