Heart touching Shayari
![]() |
heart touching Shayari |
न जाने तुमपर इतना यकीन क्यों है, तेरा ख़याल भी इतना हसीं क्यों है ,
सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है ,
तो आँख से निकले आंसू नमकीन क्यों है। [shayari]
दिल से चाहो तो सज़ा देते है लोग ,
सच्चे जज़्बात भी ठुकरा देते है लोग ,
क्या देखोगे इन्सान का मिलन ,
साथ बैठे भी दो परिंदो को उदा देते है लोग।
दिल की किताब में गुलाब उनका था ,
रात की नींद में ख़्वाब उनका था ,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा ,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था। [heart touching shayari]
कितना अजीब जिंदगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुकद्दर निकला ,
जिसके नाम जिंदगी का हर लम्हा कर दिया ,
अफ़सोस वो हमारे चाहत से बेख़बर निकला।
करता रहा फरेब कोई सादगी के साथ ,
इतना बड़ा मजाक मेरी जिंदगी के साथ ,
सायद मिली सज़ा इस जुर्म की मुझे ,
हो गया था प्यार मुझे अजनबी के साथ।
किसी के ऐब को बेनकाब न कर ,
खुदा हिसाब करेगा तू खुद हिसाब न कर ,
बुरी नज़र से न देख मुझको देखने वाले ,
मै लाख बुरा सही तू अपनी नज़र खराब न कर। shayari in hindi
जोजितना दूर होता है नज़रो से ,
उतना ही वो दिल के पास होता है ,
मुश्किल से भी जिसकी एक नज़र देखने को न मिले ,
वही ज़िन्दगी में बहुत ख़ास होता है।
कभी रो कर मुकुराये , कभी मुस्कुराके रोये ,
जब तेरी याद आयी तुझे भुला कर रोये ,
एक तेरा ही नाम था जो हज़ारो बार लिखा ,
जितना लिख कर खुश हुवे उससे ज्यादा मिटा कर रोये।
मिल जाती है कितनो को ख़ुशी , मिट जाते है कितनो के गम ,
massage इस लिए भेजते है हम ,
की न मिलने से दोस्ती न हो कम।
ज़िन्दगी में ऐसा मोड़ आएगा सोचा न था ,
जिसके लिए जीते है वो छोड़ जाये सोचा न था ,
सच्ची मोहब्बत की थी मैंने कोई खिलवाड़ न था ,
बदले में वो रिस्ता तोड़ जायेगे सोचा न था।
खूबसूरत सा पल किस्सा बन जाता है ,
जाने कब कोण जिंदगी का हिस्सा बन जाता है ,
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे मिलते है ,
जिनसे न टूटने वाला रिस्ता बन जाता है। hindi shayari
ज़िन्दगी उनको आजमाती है जो हर मोड़ पर चलना जानते है ,
हर कुछ प् कर तो हर कोई मुस्कुरा लेता है ,
पर जिंदगी उसकी है जो खो कर भी मुस्कुराना जानता है।
हर कदम हर पल पास दूर रह कर भी हम तुम्हारे पास ,
आपको हो न हो पर हमे आप की कसम ,
आपकी कमी का हर पल एहसास है हमे
thanx for visit my shayari blog.
Very Nice!!
ReplyDeleteVisit more for Heart Touching Shayari
खरीद लाते वो खुशिया भी
जो ये खरीद नहीं सकते है ,
क्या सारी दुनिया के माँ-बाप
ऐसे ही हुआ करते है।