Hindi Shayari
![]() |
Hindi Shayari |
hindi shayari
चाहने वाले तो मिलते रहेंगे तुझे साड़ी उम्र ,
पर जो कभी तू भुला न पाए वो चाहत हमारी होगी।
मुझे आदत नहीं युही हर किसी पे मर मिटने की ,
पर तुझे देख कर दिल सोचने की मोहलत न दी।
जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता ,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता
ककते ही करते है फूलो की हिफाज़त ,
फूलो को बचने कभी माली नहीं जाता।
सको गिला है बहुत काम मिला है ,
जरा सोचिये जितना आपको मिला ,
उतना कितनो को मिला है। [shayari ]
सामने मंजिल थी पीछे उसका वज़ूद ,
क्या करते हम भी यारो ,रुकते तो सफर रह जाता चलते तो ,
हमसफ़र रह जाता। [hindi shayari]
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर ,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊ ,
मुझे इतना न पीला इश्क़ ए जाम की ,
की मैं इश्क़ की जहर का आदि हो जाऊ।
बहुत जुड़ा है औरो से मेरे दर्द की कैफ़ियत ,
ज़ख़्म का कोई पता नहीं और ,
दर की कोई इम्तिहा नहीं।
जरा सी गलत फैमिली पर न छोड़ो आपनो का दमन ,
जिंदगी बीत जाती है अपनों को मानने में।
फलसफा समझो न असराओ सियासत समझो ,
न जाने किस दिन हो जाये हवाए भी नीलाम यहाँ ,
आज तो साँस भी लेते है कल इसकी गालीमत समझो।
किसी को प्यार करो तो इतना करो ,
की व आपको छोड़ जाये ,
तो किसी और का न हो पाए।
छोड़ दिया मैंने दूसरो के पीछे चलना , क्यों मैंने जिसे जितनी इज्ज़त दी ,
उसने उतना ही गिरा हुआ समझा।
कोसिस करो कोई आपसे रूठ न जाए ,
ज़िन्दगी में अपनों का साथ छूट न जाये ,
दोस्ती कोई सी भी हो उसे ऐसे निभाओ की ,
वो डोर जिंदगी भर न टूटे।[hindi shayari]
दिल की आवाज़ से नग्मे बदल जाते है ,
साथ न दे तो अपने बदल जाते है ,
पलके भी ज़रा संभाल कर झपकना ,
क्युकी पलके झपकाने से सपने बदल जाते है।
वो मिल जाते कहानी आकर दिल में बस जाते निसानी बन कर ,
जिन्हे रखते है हम संभाल के क्यों निकल जाते है आंसू बनकर।
thanx for visit my shayari blog
No comments:
Post a Comment