Sad Shayari for couples
![]() |
sad Shayari for couples |
sad shayari in hindiहम तो मौजूद थे रात की उजालो की तरह, तुम ही नहीं निकले ढूंढ़ने वालो की तरह ,
दिल तो क्या हम रूह में भी उतर जाते ,
तुमने चाहा ही नहीं चाहने वालो की तरह.
रास्ते खुद ही तबाही के निकले हमने , कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने ,
हमे मालूम है क्या चीज है मोब्बत यारो ,
घर अपना जला कर किये है उजाले हमने .
अगर वो मेरे बिना खुश है तो उसे खुश ही रहने दो ,
मुझे अपनी चाहत से ज्यादा उसकी मुस्कराहट पसंद है .
वो भी कितना अजीब सख्स है न ,
बात करे तो लगता है वो सिर्फ मेरा है ,
बात अगर न करे तो ऐसा लगता है जैसे जानता तक नहीं .[sad shayari for couples]
जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते है ,उसी में ही सबसे ज्यादा ताक़त होती है ,
हमे रुलाने की ...कसम से ..
बस इतने में ही कस्ती डूबा दी हमने जहा पहुंचना था वो किनारा न रहा ,
गिरते पड़ते है लड़खड़ा के कदमो से ,
थामा करते थे वो सहारा न रहा .
तुमने हमे छोड़ दिया कोई बात नहीं , हम दुआ करते है ,
कोई तुम्हे न छोड़े किसी और के लिए ..
अगर मुझसे इतनी ही नफरत है तो ,
ऐसी दुआ करो की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये ,
और में ज़िन्दगी भी पूरी हो जाये ..
हमसे कोई गिला हो जाये तो सॉरी , हम आपको याद न कर पाए तो सॉरी ,
वैसे दिल से आपको भुलायेंगे नहीं पर हमारी धड़कन रुक जाये तो सॉरी ..
मोहब्बत किसी से करना तो हद में रहकर करना ,
अगर किसी को बेपनाह चाहोगे तो ,
टूट कर बिखर जाओगे ..[sad shayari in hindi]
भूल जाऊंगा तुझे उसी पल उसी वक़्त ,
बस तो उससे एक बार मिला दे , जो तुझे मुझसे ज्यादा
चाहता है ..
चुप था इसलिए तूने मेरा तमाशा बना दिया ,
वार्ना मेरे भी पास थे सौ सौ जवाब ,
तेरे सवाल के ..[love shayari]
बहुत खुशनसीब होते है वो लोग जो मांगते भी नहीं , रट भी नहीं
और मोहब्बत पा लेते है..
लोग कहते है किसी एक के चले जाने सी जिंदगी रुक नहीं जाती ,
पर वो लोग ये नहीं सोचते की
हज़ारो के आजाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती ..
तुमसे रूठने के बहाने तो हज़ार है मुझ पे ,
पर डर्टी हु अगर तुम मानाने न ए तो कहा जाउंगी मै ..
जो रुला के मनांए ,वो सच्चा यार है ,
और जो रुला के खुद भी आंसू बहाये वो ही सच्चा प्यार है ,,
जहाँ दरिया कभी अपने किनारे छोड़ देते है ,
कोई उठता है और तूफ़ान का रुख मोड़ देते है ,
उसे मजबूर पा के भी खौफ उसका नहीं जाता ,
कही भी हादसा गुजरे वो मुझको जोड़ देता है ..
बहुत बिखरा बहुत टूटा थपेड़े सह नहीं पाया ,
हवाओ के इशारो पर मगर बह नहीं पाया ,
अधूरा अनसुना ही रह गया ये प्यार का किस्सा ,
कभी तुम सुन नहीं पाए कभी मै कह नहीं पाया ..
thanx for visit my shayari blog
pls like and share
No comments:
Post a Comment