Romantic Shayari(रोमांटिक शायरी )
Hindi shayari
हिंदी शायरी, रोमांटिक शायरी
![]() |
Romantic shayari |
मांगने को तो बहुत कुछ मांग लू तुमसे
क्या दोगे अगर तुम से तुम्ही को मांग लू।
💞💞💞💞💞💞💞💞
इजहारे इश्क़ किसे कहते है मुझे नहीं पता
थोड़ी सिद्दत से पढ़ा करो
ये शायरी तुम्हे propose करती है।(Romantic Shayari(रोमांटिक शायरी )
💞💞💞💞💞💞💞💞
किसी को भी वोट मिले किसी का भी प्रचार हो
बस तू मेरा रह इस दिल में तेरी ही सरकार हो।
💞💞💞💞💞💞💞💞
नशा था बस प्यार का जिसमे हम खो गए
हमे खुद नहीं पता न जाने कब तुम्हारे होगये।
💞💞💞💞💞💞💞💞
तेरे हाथ की में वो लकीर बन जाऊ
सिर्फ में ही तेरी मुकद्दर तेरी तकदीर बन जाऊ
इतना चाहु में तुम्हे की तुम हर रिश्ता भूल जाओ
और सिर्फ में ही तुम्हारे रिश्ते जाऊ।(Romantic Shayari(रोमांटिक शायरी )
आज आस्मां के तारो ने मुझसे पूछ लिया
क्या तुम्हे अब भी इंतज़ार है उसके लौट आने का
मैंने मुस्कुराकर कहा तुम लौट आने की बात करते हो
मुझे तो अब भी यकीन है का।
💞💞💞💞💞💞💞💞
आंखे बंद करू तो चेहरा तुम्हारा हो
नींद आये तो सपना तुम्हारा हो
मर भी जाए तो कोई गम नहीं
अगर कफ़न के जगह आंचल तुम्हारा हो।
💞💞💞💞💞💞💞💞
आँखों में रहने वालो को याद नहीं करते
दिल रहने वालो की बात नहीं करते
हमारे तो रूह में बस गए है आप
इसलिए आप से मिलने की फ़रियाद नहीं करते।
💞💞💞💞💞💞💞💞
आपकी अदा से हम मदहोश हो जाये
आप ने पलट कर देखा तो हम बेहोश हो जाये
यही एक बात कहनी थी आप से
न जाने क्यों आपको देखते ही खामोश हो जाये।
💞💞💞💞💞💞💞💞
आपकी जिंदगी में कभी गम न हो
आपकी आंखे कभी नम न हो
आपको मिले ज़िन्दगी की हर ख़ुशी
भले उस ख़ुशी में हम न हो।
💞💞💞💞💞💞💞💞
अगर ज़िन्दगी में जुदाई न होती
तो कभी किसी की याद आयी न होती
साथ ही गुजरता हर लम्हा तो सायद
रिश्तो की कोई गहराई न होती।
💞💞💞💞💞💞💞💞
ऐसा नहीं की आप की याद आती नहीं
खता सिर्फ इतनी की हम बताते नहीं की दोस्ती
आपकी की अनमोल है हमारे लिए समझते हो
इसलिए आप जताते नहीं।
💞💞💞💞💞💞💞💞
अस्क ए खुशबु बिखरने से न रोके कोई
और अगर बिखर जाऊ तो मुझको न समेटे कोई
काँप उठा हु में ये सोच के तन्हाई में
की मेरे चेहरे पे तेरा नाम ना पढ़ ले कोई।
💞💞💞💞💞💞💞💞
अनजान है अनजान ही रहने दो
किसी की याद में पल पल यूँ ही मरने दो
क्यों बदनाम करते हो हमारा नाम लेके अब
तो इस नाम को बेनाम ही रहने दो।
❤️💝❤️
Romantic Shayari(रोमांटिक शायरी )
No comments:
Post a Comment