मिर्ज़ा गालिब की शायरी
Mirza Galib Shayari
![]() |
mirza galib shayari |
HINDI SHAYARI
MIRZA GALIB SHAYARI
💞
हजारों ख्वाहशें ऐसी की हर ख्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमां, लेकिन फिर भी कम निकले।
💞
हुई मुद्दत के गालिब मर गया
पर याद आती, जो हर बात पर कहना
की यू होता तो क्या होता।
💞
इश्क़ पर जोर नहीं ये तो वो माचिस है
गालिब
के लगाए ना लगे और बुझाए ना बुझे।
💞
उम्र भर हम भी गलती करते रहे गालिब
धूप चेहरे पर थी और हम
आईना साफ करते रहे।मिर्ज़ा गालिब की मशहूर शायरी
💞
हाथो की लकीर पर मत जा गालिब
नसीब तो उसके भी होते है
जिनके हाथ नहीं होते।
💞
ग़ैर ले महफ़िल में बोसे जाम के
हम रहे यू तन्हा ए लब पैगाम के
खत लिखे गर्चे मतलब कुछ ना हो
हम तो आशिक़ है तुम्हारे नाम के
इश्क़ ने गालिब निकम्मा कर दिया
वरना हम भी आदमी थे काम के।
💞
चंद तस्वीरें ये बुता चंद हसीनो के खातूत
बाद मारने से मेरे घर से ये सामान निकला।
💞
किसी ने गालिब से पूछा कैसे हो
गालिब ने हसकर कहा
"ज़िन्दगी में गम है
गम में दर्द है
दर्द में मज़ा है
और मज़े में हम है"
💞
गुजर जायेंगे ये दौर भी गालिब
जरा इत्मीनान तो रख
जब खुशी ना ठहरी तो हम की क्या औकात।
💞
मशरूफ रहने का अंदाज़
तुम्हे तहना ना करदे गालिब
रिश्ते फुरसत के नहीं
तवज़जो के मोहताज होते हैं।
💞
माना कि ओरो के मुताबिक कुछ पाया नहीं हमने
पर खुद गिरता संभलता रहा किसी को गिराया नहीं हमने।
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
मिर्ज़ा गालिब की मशहूर शायरी
Thank you for all visiter💞💞💞
💞Don't forget Like, Share and Comment.💞
if you want to listen shayari, quotes, jokes, Motivational thoughts you can visit my
youtube channel :- Alam Shayari Technical
No comments:
Post a Comment