Love Shayari, Love quotes, Love Poem, Love story, Couple love shayari, Love Shayari in Hindi
Love shayari
Love Shayari in Hindi
Latest love shayari
Famous shayari
Hindi shayari
💘💖💘
💘💖💘
Love shayari
Love Shayari in Hindi
Latest love shayari
Famous shayari
Hindi shayari
![]() |
Love shayari |
💘💖💘
मोहब्बत का नतीजा
दुनिया में हमने बुरा देखा
जिन्हे दावा था वफा का
उन्हें भी बेवफा देखा।
💘💖💘
तुम आए तो लगा हर खुशी आ गई
यूं लगा जैसे जिंदगी आ गई
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतजार
अचानक वो मेरे करीब आ गई।
💘💖💘
जिन्दगी हसीन है जिंदगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतजार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है
आपको बस रात पर भरोसा वक़्त का ऐतबार करो।
💘💖💘
फूल सबनम में डूब जाते है
जख्म मरहम में डूब जाते है
जब आते है खत तेरे
हम तेरे यादों में डूब जाते है।
💘💖💘
मोहब्बत को जो निभाते है उनको मेरा सलाम है
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते है उन्हें हमारा पैगाम है
वादा ए वफा करो तो फिर खुद को फना करो
वरना खुदा के लिए किसी की जिंदगी बर्बाद ना करो।
💘💖💘
पागल है वो लोग जो लव को किस किया करते है
अरे किस करना है तो मच्छर को करो
जो अपने जान पर खेल कर आपको किस किया करते है।
💘💖💘
अच्छी नहीं है कहकर जब उस रईस ने रोटी बाहर फेकी
एक पल के लिए कुत्ता और भिखारी प्रतिद्वंदी हो गए।
💘💖💘
जब रूह में उतर जाता है बेपनाह इश्क का समंदर..
लोग जिंदा तो होते हैं मगर किसी और के अंदर।
💘💖💘
नज़र को नज़र की खबर ना लगे
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे।
💘💖💘
आपको देखा है बस उस नज़र से
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे।
💘💖💘
एक बार जो थाम लिए है हाथ आपका
ना खुद जुड़ा होंगे ना जुड़ा होने देंगे।
💘💖💘
उसके मोहब्बत का अंदाज़ भी बड़ा नटखट है
बाहों में गिरकर कहती है के संभाल लो मुझको।
💘💖💘
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है
तेरी ख़ुशी मेरी शन है
कुछ भी नहीं है मेरी जिंदगी में
इतना समझ ले बस तू मेरी जान है।
💘💖💘
कहने को तो मेरा दिल एक है
पर जिसे दिया है वो लाखो में एक है।
💘💖💘
मेरी सुबह मेरी शाम है आपसे
मेरी चाहत के अरमां है आपसे।
💘💖💘
मुझे जीना आपके बिना गवारा नहीं
इतनी मोहब्बत इतना प्यार है आपसे।
💘💖💘
बहुत प्यार आता है तुम पर उस वक़्त
जब तुम कहती हो अगर खाना नहीं खाया तो मै बात नहीं करूंगी।
💘💖💘
तुम जानते हो दुनिया मेरे लिए सबसे importantक्या है
इस post का पहला वर्ड।
💘💖💘
मेरी खुशिया मेरी दुनिया मेरी दुआए
सिर्फ तुमसे सुरु और तुमपे ख़तम।
💘💖💘
आँखों में देखी जाती हैं..,, प्यार की गहराईयाँ.
शब्दों में तो छुप जाती हैं..,, बहुत सी तन्हाईयाँ
बुला के अपने पास सारे गम दुर कर दो
में तुमसे जुदा न हो पाउ इतना मजबूर कर दो।
![]() |
Bulati hai magar jaane ka nhi |
बुलाती है मगर जाने का नहीं
ये दुनिया है इधर जाने का नहीं
मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर
मगर हद से गुजर जाने का नहीं
जमीन भी सर पर रखनी है तो रखी
चले हो तो ठहर जाने का नहीं
सितारे नोच कर ले जाऊंगा मै
ख़ाली हाथ घर जाने का नहीं
वाबा फैली है चारों ओर
अभी माहौल है मर जाने का नहीं
वो गर्दन नापते है नाप ले मगर
जालिम से डर जाने का नहीं।
🔥🔥🔥🔥🔥🔥
Love Shayari, Love quotes, Love Poem, Love story, Couple love shayari, Love Shayari in Hindi
💘💖💘
कुछ लोग एक दूसरे के लिए बने होते
जैसे मै और तुम।
💘💖💘
जानू आपको सबसे नहीं रब से मांगा है।
💘💖💘
काश कुछ जिम्मा तुम भी उठा लेते
टूटने से ना सही बिखरने से बचा लेते।
💘💖💘
तुम्हारे साथ ख़ामोश भी रहूं
तो पूरी बात हो जाती है।
💘💖💘
पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे
लो गिं लोंबरिस किन्य बूंदे।
💘💖💘
ना पा सकूं ना भुला सकूं तू मेरी मजबूरी सा है।
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
No comments:
Post a Comment